नयी दिल्ली : देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 2 लाख 68 हजार 833 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 22 हजार 684 है और 402 लोगों की मौत हो गई है।
शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 94.83 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 लाख 17 हजार 820 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत हो गया है।
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अब तक कुल 70 करोड़ 07 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।