नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विख्यात कार्टूनिस्ट ‘पद्मश्री’ नारायण देबनाथ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होंने अपनी कृतियों, कार्टूनों और दृष्टांतों के माध्यम से अनेक लोगों के जीवन को रोशन किया।
97 वर्षीय देबनाथ का मंगलवार की सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले साल ‘पद्मश्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री नारायण देबनाथ जी ने अपनी कृतियों, कार्टूनों और दृष्टांतों के माध्यम से अनेक लोगों के जीवन को रोशन किया। उनकी रचनाएं उनकी बौद्धिक शक्ति को दर्शाती हैं। उनके द्वारा बनाए गए पात्र हमेशा लोकप्रिय रहेंगे। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ॐ शांति।”
Shri Narayan Debnath Ji brightened several lives through his works, cartoons and illustrations. His works reflected his intellectual prowess. The characters he created will remain eternally popular. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2022