जेनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पिछले हफ्ते नए मामलों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान कुल 1.8 करोड़ नए मामले मिले हैं। उससे पहले के हफ्ते और महीने के शुरू में संक्रमण के मामले 50 फीसदी बढ़े थे। वहीं अमेरिका में संक्रमण की रोकथाम के लिए एन-95 मास्क बांटे जाएंगे।
महामारी पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि अफ्रीका को छोड़कर विश्व के हर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। अफ्रीका में संक्रमण के मामलों में एक तिहाई की कमी आई है। मरने वालों की संख्या लगभग समान रही है। पिछले हफ्ते भी विश्वभर में कोरोना महामारी के चलते करीब 45 हजार लोगों की मौत हुई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते के पहले वाले हफ्ते और इस महीने के शुरू में कोरोना संक्रमण के मामलों में 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। महामारी के सामने के बाद से किसी एक हफ्ते में संक्रमण के मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि थी।
मंगलवार को जारी रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पिछले हफ्ते दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा 145 फीसदी नए मामले बढ़े हैं। पश्चिम एशिया में यह बढ़ोतरी 68 फीसदी रही है। सबसे कम अमेरिका और यूरोप में क्रमश: 17 और 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। विज्ञानियों ने कहा था कि अमेरिका और यूरोप में शायद ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते आई लहर अपनी चरम को पार कर गई है।