हावड़ा : जिले के डोमजूड़ इलाके में स्थित एक थर्माकोल कारखाने में शनिवार की दोपहर बड़ी आग लग गई। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग के सात गाड़ियों ने दो घंटे में आग को फैलने से रोका है।
पुलिस ने बताया कि दक्षिणदाड़ी इलाके में स्थित इस कारखाने में अपराह्न दो बजे के करीब आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके तुरंत बाद दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई। इसके बाद पहले दो गाड़ियां और बाद में पांच गाड़ियों को मौके पर लाया गया है। यहां थर्मोकोल जैसे अति ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से आग काफी तेजी से फैलती चली गई थी।
प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि विभाग ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। कारखाने में अग्निशमन व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं या नहीं, इसकी भी जांच शुरू की गई है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कारखाना प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि आग लगते ही यहां काम कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।