कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं पर नेताजी को नमन करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर तंज कसा। घोष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की बैठक में राज्य के डीएम और सीएम नजर नहीं आते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बीच राज्य सरकार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए झांकी भेजेगी, अगर किसी वजह से उसे शामिल नहीं किया जाता है तो राजनीति शुरू होगी। यह राजनीति किसके लिए की जा रही है, मुझे उम्मीद है कि कम से कम ये बंगाल के लोगों के लिए तो नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न प्रशासनिक मामलों पर देश के जिला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की थी। लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल के जिला अधिकारी शामिल नहीं हुए। इसे लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला है।