कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तकरार चरम पर है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन कोलकाता के रेड रोड पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ गणतंत्र दिवस परेड के लिए पहुंचे थे।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों एक-दूसरे के आसपास थे लेकिन किसी ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की। कार्यक्रम में राज्यपाल जब पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभिवादन किया जिसके जवाब में उन्होंने भी अभिवादन किया। उसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कुछ कहना चाहा लेकिन मुख्यमंत्री ने ध्यान नहीं दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान दोनों एक-दूसरे की ओर देखने से बचते रहे।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में धनखड़ ने कई मुद्दों को लेकर ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने राज्य में संविधान के कानून के बजाय शासक का कानून चलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।