कूचबिहार : कूचबिहार के तीन नंबर वार्ड के कलाबागान इलाके में गुरुवार की सुबह अचानक एक तेंदुए के घुस आने से इलाके में हड़कपं मच गया। बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम ने उसे पकड़कर वापस जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने कलाबागान इलाके में तेंदुए को गली में घूमते हुए देखा।
रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुसने की सूचना कूचबिहार पुलिस और जलदापाड़ा रेंज के वन विभाग को दी गई। इस पर पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के तमाम बंदोबस्त के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने बेहोशी के इंजेक्शन का इस्तेमाल कर तेंदुए को काबू में किया। वन विभाग की टीम उसे जाल में लपेट कर जलदापाड़ा रेंज कार्यालय ले गई। बताया गया कि प्राथमिक उपचार के बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया जायेगा।