बैरकपुर : बीजपुर थाना इलाके के हालीशहर स्थित कोना मोड़ के जगन्नाथ घाट के पास गुरुवार की शाम बम विस्फोट की घटना घटी। विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरा इलाका कांप गया। इस विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई है और तीन से चार लोग घायल हैं। मृतक का नाम सुमित सिंह (19) बताया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भेजा था। स्थानीय सूत्रों की मानें तो विस्फोट के बाद से इलाके के 2 युवक लापता हैं। घटना के कुछ देर बात बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा व डीसी नॉर्थ श्रीहरि पांडे मौके पर पहुँचे।
मृतक के चचेरे भाई का बयान –
स्थानीय निवासी राहुल सिंह ने कहा कि विस्फोट की आवाज सुनकर वह घटनास्थल पर पहुँचा, जहां उसके चाचा का बेटा सुमित सिंह मृत पड़ा हुआ था। लेकिन उसका अपना भाई रोहित सिंह और उसका दोस्त रोहित चौधरी घटना के बाद से लापता हैं। उसने यह भी कहा कि दो लोगों को उसने नदी में गिरते हुए देखा था लेकिन उन्हें पहचान नहीं पाया। घटनास्थल पर सभी युवक क्रिकेट खेल रहे थे और विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत सुमित सिंह बैरकपुर सुरेन्द्रनाथ कॉलेज में बी. कॉम. प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके पिता उमेश सिंह हाजीनगर हुकुमचंद जूट मिल के कर्मी हैं।
पुलिस कमिश्नर ने कहा –
पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि गंगा नदी के किनारे अपराह्न करीब साढ़े 3 से 4 बजे के बीच एक विस्फोट की घटना घटी है। घटनास्थल पर कितने लोग थे और कितने लोग लापता हैं इसका आंकड़ा अभी साफ नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।