बैरकपुर : बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने हालीशहर के कोना मोड़ स्थित जगन्नाथ गंगा घाट के पास गुरुवार को हुए बम विस्फोट की घटना की एनआईए जाँच से कराए जाने की माँग की है। शुक्रवार को सांसद ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि हालीशहर में उच्च क्षमता वाला विस्फोट हुआ है। इस मामले की एनआईए जांच के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की बिना जांच के लिए इस घटना का जिम्मेवार बीजेपी के सक्रिय कर्मी बिट्टू जायसवाल को बताया जा रहा है, उसे फंसाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक के भाई कमल अधिकारी व पालिका प्रशासक राजू साहनी ने बिट्टू को पुलिस के सामने ही मारपीट कर पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया। सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि बिट्टू को तत्काल छोड़ा जाना चाहिए और जिन लोगों ने बिट्टू के साथ मारपीट की है, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।
सांसद ने यह भी दावा किया कि दुर्घटना में मारे गए 19 वर्षीय सुमित सिंह का परिवार भाजपा समर्थक है। सुमित के पिता से उनकी बात हुई है। पार्टी की ओर से सुमित के परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। अर्जुन सिंह ने कहा कि चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ठीक से जांच कर पता करे। कोई वहां बम छिपा कर रख सकता है। यहां तक कि जो लोग नाव से चढ़कर बंद कारखानों में चोरी करने आते हैं वे वे लोग भी लोगों द्वारा भगाए जाने से गुस्सा होकर बम रखकर जा सकते हैं। इन सब मुद्दों पर विचार न करते हुए पुलिस व सत्तारूढ़ पार्टी के लोग बिट्टू के ऊपर आरोप लगाकर उसे फंसाने की कोशिश में है।
गौरतलब है कि गुरुवार को विस्फोट की घटना के बाद नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक ने दावा किया था कि बिट्टू जायसवाल ने घटनास्थल पर बम छिपा कर रखा था। इस पर जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि यह 100 फीसदी सत्य है कि बिट्टू बीजेपी कर्मी है लेकिन उसने ही बम छिपाया था यह पार्थ भौमिक ने कैसे देखा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल को गंदी राजनीति बंद करनी चाहिए। उन्होंने पुलिस द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर भी संशय जाहिर किया।