कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में जनवरी महीने के अंत में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम है। खास बात यह है कि इस बार पश्चिम बंगाल में ठंड बहुत कम पड़ी है। दिसंबर महीने में केवल एक सप्ताह तक ठंड पड़ी थी और जनवरी में भी मुश्किल से 10 से 15 दिनों तक तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा है ।
मौसम विभाग ने बताया है कि कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि ठंड अपने अंतिम दौर में हैं और फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।