कोलकाता मेट्रो में मंगलवार से शुरू होगी टोकन सेवा

Kolkata Metro

कोलकाता : रोजाना मेट्रो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। मेट्रो परिचालन प्रबंधन ने मंगलवार से एक बार फिर टोकन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। टोकन मेट्रो रेल के टिकट काउंटर से दिए जाएंगे। यह सेवा उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम मेट्रो में शुरू होने वाली है।

सोमवार को मेट्रो रेल ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोना मामलों में कमी देखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने मंगलवार 1 फरवरी 2022 से टिकट काउंटर से टोकन व्यवस्था शुरू हो जाएगी। मेट्रो रेल अधिकारियों के अनुसार टोकन सिस्टम बंद होने के बाद से यात्रियों की संख्या लगभग चार लाख से घटकर दो लाख रह गई। मेट्रो रेल अथॉरिटी का मानना है कि मंगलवार से टोकन सेवा फिर से शुरू होने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान पहले लॉकडाउन के बाद काउंटर से टोकन देने की व्यवस्था करीब 19 महीने बंद रही। इस बीच 25 नवंबर को उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम महानगरों में फिर से टोकन व्यवस्था शुरू की गयी थी लेकिन संक्रमण की तीसरी लहर के कारण टोकन सेवा को बंद करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *