कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में तापमान के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि मंगलवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 26.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जो भी लगभग सामान्य है। इसकी वजह से कोलकाता में ठंड कम हो गई है।
विभाग ने कहा है कि मंगलवार को कोलकाता का आसमान साफ रहेगा। हालांकि शाम ढलने के बाद और सूर्योदय से पहले अभी भी कोहरा छाया रहेगा। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि इलाके में भी तापमान बढ़ता रहेगा। उत्तर बंगाल में हालांकि अभी ठंड पड़ रही है लेकिन वहां भी जल्द ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।