कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में संवैधानिक संकट है, जिसका प्रमाण खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दे रही हैं।
समिक ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के आवास वाले क्षेत्र पूर्व मेदिनीपुर के एसपी को सरेआम प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री के राज्यपाल का नाम लेकर उन्हें निर्देश देने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रशासन, पार्टी, लोग और मतदाताओं सबको एक छत के नीचे ला रही हैं, सबको सरेआम धमकी देती हैं। वह राज्य की प्रशासनिक प्रमुख हैं जबकि राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख हैं। जिस तरह से वह राज्यपाल के खिलाफ लगातार बर्ताव कर रही हैं और प्रशासनिक अधिकारियों को धमका रही हैं, वह इस बात का संकेत है कि राज्य में सबसे बड़ा संवैधानिक संकट है।
नगरपालिका चुनाव के लिए तैयार है पार्टी
समिक ने राज्य की 108 नगरपालिकाओं में आगामी 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि भाजपा चाहती है कि चुनाव को एक महीने के लिए टाल दिया जाए। दोबारा आवेदन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा लेकिन अगर फिर भी चुनाव होते हैं तो पार्टी उसके लिए भी तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि 12 फरवरी को होने वाले चार नगर निगमों और उसके बाद 27 फरवरी को होने वाले निकाय चुनाव की मतगणना एक साथ हो ताकि किसी भी निकाय चुनाव का प्रभाव दूसरे चुनाव पर न पड़े।
मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक पर शुभेंदु ने उठाए सवाल
राज्य की 108 नगर पालिकाओं में चुनाव की घोषणा के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक करने पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक कैसे कर सकती हैं। उनकी बैठक इस बात का प्रमाण है कि राज्य चुनाव आयोग पूरी तरह से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से मिलकर काम कर रहा है।