वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ने छात्र-छात्राओं को दिया साइकिल और मोबाइल

कोलकाता : वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शनिवार को सायं 4 बजे 2 जरूरतमंद बच्चों को साइकिल दी गई, जिनमें एक मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडलिस्ट और कक्षा 12वीं का छात्र (जयशन दास) है। वहीं इसमें कक्षा 10 की एक छात्रा ( सिमरन सिंह) भी शामिल है। इनको यह मदद इसलिए की गई है ताकि बच्चों को ट्यूशन एवं स्कूल आने जाने की असुविधा न हो।

एक छात्र को ऑनलाइन क्लास के लिए दिया गया मोबाइल

कक्षा 6 में पढ़ने वाली जरूरतमंद छात्रा स्वाति झा के भाई को ऑनलाइन पढ़ने हेतु मोबाइल फ़ोन दिया गया।

दोनों बच्चों को साइकिल कोलकाता प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल के सौजन्य से दी गई। वहीं मोबाइल कुसुम मुँदड़ा के सौजन्य से दिया गया।

यह सेवा कार्य प्रदेश अध्यक्ष निर्मला मल्ल, कम्प्यूटर समिति संयोजक पारुल साबु, बाल विकास समिति संयोजक भगवती बागड़ी, कुसुम मुँदड़ा, शशि नागोरी, संगीता काबरा, कंचन भट्टर की उपस्थिति में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *