कोलकाता : भारत वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच में दर्शकों की उपस्थिति को लेकर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) आमने-सामने आ सकते हैं। यह मामला भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए दर्शकों की उपस्थिति को लेकर है।
कोरोना के चलते आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेली जाएगी। यह वनडे सीरीज छह फरवरी से शुरू होगी। लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी दर्शकों के बिना ही कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेली जाएगी। बंगाल सरकार ने कोरोना नियमों में ढील देते हुए स्टेडियम में 75 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी दी है। लेकिन अब बीसीसीआई ने कथित तौर पर दर्शकों के लिए स्टेडियम के दरवाजे नहीं खोलने का फैसला लिया है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि तीन टी-20 मैचों के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दर्शकों को अनुमति नहीं दे रहे हैं, जनता के लिए कोई टिकट उपलब्ध नहीं होगा। वहीं, बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस महीने के अंत में ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होने वाले तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन उन्हें अब तक बीसीसीआई से इसके बारे में कोई लिखित सूचना या जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि इस विरोधाभासी बयान को लेकर दोनों संघ आमने सामने आ सकते हैं।