मुंबई : ‘भारत रत्न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर रविवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गईं। शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को मुखाग्रि उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दी । शिवाजी पार्क पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, शरद पवार, ‘भारत रत्न’ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान सहित हर क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगेशकर परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
इससे पहले लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर पेडर रोड स्थित उनके प्रभु कुंज आवास से सैनिक सम्मान के साथ शिवाजी पार्क के लिए रवाना हुआ। करीब दो घंटे बाद लता दीदी की पार्थिव देह शिवाजी पार्क मैदान पहुंची। उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर, बहन आशा भोसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पेडर रोड से शिवाजी पार्क तक प्रशंसक सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने ‘लता मंगेशकर अमर रहे’ का उद्घोष कर आसमान को गुंजायमान कर दिया।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा समेत हर क्षेत्र के अति विशिष्ट लोग भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शिवाजी पार्क मैदान में सांसद सुप्रिया सुले, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, लता का इलाज करने वाले डॉ. प्रतीत समदानी आदि मौजूद रहे।
लता मंगेशकर को कोरोना होने पर 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 28 दिन बाद रविवार की सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।