तृणमूल से टिकट मिलने का मतलब रजिस्टर्ड ‘तोलाबाज’ का सर्टिफिकेट मिलना : अर्जुन सिंह

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष हैं और सत्तारूढ़ व विपक्षी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी जान झोंक दी है। नगरपालिका चुनाव में तृणमूल की प्रत्याशी तालिका को लेकर जो खुले में विरोध हो रहा है उस पर सत्तारूढ़ दल की ओर से भले ही प्रतिक्रिया नहीं मिली हो लेकिन राजनीतिक गलियारे में यह जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह आसनसोल में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे और उन्होंने प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तृणमूल से टिकट मिलने का मतलब रजिस्टर्ड ‘तोलाबाज’ का सर्टिफिकेट मिलना होता है।

सांसद ने तृणमूल से पालिका चुनाव में टिकट नहीं मिलने वाले तृणमूल कर्मियों को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि तृणमूल पार्टी तोलाबाजों (वसूली करने वालों) की पार्टी है। इस पार्टी का मूल उद्देश्य लूट, राहजनी करना और कटमनी खाना है। इस पार्टी से जिसे टिकट मिला, वह रजिस्टर्ड तोलाबाज घोषित हो गया।

सांसद ने इस दिन आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के बीजेपी प्रत्याशी शिव प्रसाद बर्मन के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने आसनसोल नगर निगम में वोट लूट की आशंका भी जाहिर की। अर्जुन सिंह ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के चुनाव में जनता ने साफ-साफ देखा है कि तृणमूल के पास लूट के अलावा वोट पाने का कोई तरीका नहीं है इसलिए तृणमूल द्वारा वोट लूट की कोशिश को रोकने के लिए बीजेपी कर्मियों को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी जिस भाषा में सवाल करती है यदि उसे उसी भाषा में जवाब नहीं दिया गया तो राज्य में आम लोगों का गणतांत्रिक अधिकार लौटाना संभव नहीं होगा।

सांसद ने दावा किया कि आसनसोल की जनता बीजेपी को पालिका बोर्ड में लाना चाहती है। पिछले चुनावों के परिणाम यही बयान कर रहे हैं। गुंडागर्दी रोकने में यदि सफलता मिली तो आसनसोल में बीजेपी का ही बोर्ड बनेगा।
इस दौरान बीजेपी के नेता जितेन्द्र तिवारी, करिशनेंदु मुखर्जी समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *