कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत एक बार फिर 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर वो दूसरी बार बंगाल आ रहे हैं।
संघ के सूत्रों ने बताया कि डॉ. भागवत एक सप्ताह तक बंगाल में रहेंगे। यहां न केवल संघ बल्कि अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। संघ प्रमुख की बैठक का मुख्य मकसद प्रचारकों की समस्याओं को सुनना और संगठन के विस्तार में आने वाली अड़चनों का समाधान करना है।
सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में संघ की शाखाओं के विस्तार के बारे में विस्तार से चर्चा होनी है। राज्य में सांगठनिक तौर पर 14 जिले हैं। यहां संघ की शाखाओं को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ रणनीति बनाई जानी है। 10 फरवरी को बंगाल आने के बाद 17 फरवरी तक वह यहीं रहेंगे। इसके पहले 1 फरवरी को मोहन भागवत बंगाल आए थे और दो दिन तक यहां रह कर संघ की बैठकों में हिस्सा लिया था।