बैरकपुर : नगर पालिका चुनाव में तृणमूल की ओर से प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही राज्य में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। प्रत्याशियों को लेकर उत्तर 24 परगना के अधिकतर जिलों में एक ही स्थिति है। बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इसके बावजूद वार्ड नंबर 3 में प्रत्याशी के नाम को लेकर तृणमूल कर्मी भ्रम की स्थिति में हैं। पार्टी के सूत्रों की मानें तो तृणमूल की ओर से पहले प्रकाशित की गई प्रत्याशी तालिका में वार्ड नंबर 3 से संदीपा विश्वास दास का नाम था। संदीपा, पूर्व पालिका प्रधान उत्तम दास की पुत्रवधू हैं। लेकिन प्रत्याशियों की संशोधित सूची में बैरकपुर कोर्ट की अधिवक्ता सुतपा दत्त का नाम प्रकाशित किया गया।
इसके बाद तालिका के अनुसार तृणमूल कर्मियों ने वार्ड नंबर 3 में सुतपा दत्त के समर्थन में दीवाल लेखन प्रारम्भ किया। लेकिन प्रथम तालिका में नाम जारी हुए संदीपा विश्वास ने भी दीवाल लेखन प्रारंभ करवाया। यहां तक कि संदीपा के समर्थन में फ्लैक्स तक लगाया गया। इसकी वजह से वार्ड के तृणमूल कर्मियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। फिर से दीवाल लेखन को मिटाकर सुतपा दत्त के समर्थन में दीवाल लेखन प्रारम्भ हुआ है।
सुतपा दत्ता का दावा है कि वार्ड नंबर 3 से प्रत्याशी वही हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नाम को लेकर भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह कुछ बाहरी लोगों ने आकर उनके समर्थन में लिखे गए दीवाल पर सादा चूना लगा दिया जबकि पार्टी के आधिकारिक पेज में 3 नंबर वार्ड से उनका नाम ही दिखाया जा रहा है। सुतपा ने इसकी जानकारी पार्टी के उच्च पदस्थ नेताओं को दी है। इसके अलावा वे इसे लेकर टीटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी में भी हैं।
पूर्व पालिका प्रधान उत्तम दास ने कहा कि सोमवार की रात पार्टी की ओर से 3 नंबर वार्ड से संदीपा विश्वास को प्रत्याशी घोषित किया गया है इसलिए सुतपा दत्त के समर्थन में लिखे दीवाल को मिटाकर किसी ने अन्याय नहीं किया है।