कोलकाता : आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पेस्टिको (Pestico) के निदेशक देव मुखोपाध्याय ने कहा कि ऐसा संभव है कि यह बजट बेहद दूरदर्शिता के साथ किया गया है, जिससे भारत की अर्थनीति व जीडीपी में सुधार होगा। बड़े-बड़े उद्योगों के लिए कई सारी योजनाओं की घोषणा भी हुई है लेकिन हमारे देश की अर्थनीति की सबसे बड़ी समस्या है रोजगार के अवसर पैदा करना।
उन्होंने कहा कि इस ओर लघु उद्योग अच्छा योगदान कर सकते हैं इसलिए बजट में लघु उद्योग के विकास के लिए और घोषणाएं होती तो अच्छा होता। लघु उद्योग के लिए मुख्य समस्याओं में GST Returns – TDS Returns – IT Returns, IT Returns हैं और ये सभी सरकारी टेंडर में भाग लेने के लिए अति अनिवार्य हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसी तरह की पहल का नहीं करना लघु उद्योग को हताश करता है।