अहमदाबाद : दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। इसके साथ ही दूसरे वन डे मैच में भारत ने विंडीज पर 44 रनों की जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 3 मैचों की वन डे सीरीज पर भी 2 जीत के साथ कब्जा कर लिया है।
विंडीज की ओर से समर्थ ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर ने 2 सफलता हासिल की। मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को 1-1 विकेट मिला।
टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव (64) टॉप स्कोरर रहे। केएल राहुल ने भी 49 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए।