कोलकाता : पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव से पहले बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मवेशी और कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए फिर नोटिस भेजा है।
गुरुवार को जानकारी मिली है कि इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ के दौरान अनुब्रत मंडल के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को भेजे गए नोटिस में उन्हें 14 फरवरी को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। इसके पहले केंद्रीय एजेंसी ने अभिनेता तृणमूल सांसद देव अधिकारी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए दफ्तर में बुलाया था, जिसे तृणमूल कांग्रेस ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया था।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोयला और मवेशी तस्करी के बहुचर्चित मामले में न्यायालय के निर्देश के बाद सीबीआई जांच कर रहा है। इसके अलावा ईडी भी मामले में धन शोधन की जांच में जुटा है। अनुब्रत मंडल तृणमूल कांग्रेस के बहुचर्चित नेता हैं। हालांकि फिलहाल कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा कर रखी है।