“एक व्यक्ति-एक पद” को लेकर पार्टी में तकरार से चिंतित ममता ने बुलाई आपातकालीन बैठक

Mamata Banerjee : File Photo

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बढ़ती तकरार को देखते हुए पार्टी को आपात बैठक बुलानी पड़ी है। यह बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री के आवास पर शाम 5 बजे होगी।

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम 5 बजे कालीघाट स्थित अपने आवास पर पार्टी बैठक बुलाई है। इसमें ममता के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को भी बुलाया गया है। इस बैठक में पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं में फिरहाद हकीम, पार्थ चटर्जी, अरूप विश्वास और सुब्रत बख्शी आदि को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक का कारण तृणमूल आधिकारिक तौर पर निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा बता रही है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि “एक व्यक्ति-एक पद” को लेकर अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी के समर्थकों के बीच बढ़े तकरार को लेकर यह बैठक बुलाई गई है।

दरअसल, खबर है कि अभिषेक बनर्जी चाहते हैं कि पार्टी में एक व्यक्ति-एक पद नीति को लागू किया जाए जबकि पार्टी के पुराने नेता इसका विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर अभिषेक से इस बारे में बात नहीं करके फिरहाद हकीम के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की स्थिति स्पष्ट करवाई थी। इसके बाद पार्टी नेताओं और समर्थकों में नाराजगी बढ़ी है। इस मामले में ममता बनर्जी के परिवार के लोगों ने भी अभिषेक बनर्जी का समर्थन किया है और बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर अभिषेक के पक्ष में अभियान चल रहे हैं। अभिषेक बनर्जी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने के भी कयास भी लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपातकालीन बैठक बुलाई है।अब तृणमूल की आपातकालीन बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *