कोलकाता : निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के चयन से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री और कमरहाटी से तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा के खिलाफ पार्टी अब अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मदन के बयानों से तृणमूल को कई बार असहज परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है।
जानकारी मिली है कि पार्टी नेतृत्व और फैसले के खिलाफ मदन मित्रा की बार-बार बयानबाजी से कुछ समस्याएं खड़ी हो रही हैं। इसलिए पार्टी की अनुशासन समिति उन पर कार्रवाई करने जा रही है। मदन मित्रा की कई टिप्पणियों से विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी को लगने लगा है कि उनकी विवादास्पद टिप्पणियों से पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है। बताया गया कि मदन को एक बार चेतावनी दी गई थी लेकिन फिर भी मदन मित्रा ने विवादित टिप्पणी करने से परहेज नहीं किया।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मदन मित्रा ने कहा था कि ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी के अलावा कोई चेहरा नहीं है। बाकी या तो गोटे हैं, कुछ मोटे हैं, कुछ सोटे हैं। माना जा रहा है कि उनके निशाने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी थे। उन्होंने कहा था कि अभिषेक को देखकर मुझे प्रियरंजन दासमुंशी की याद आ जाती है, उनका भाषण लाजवाब होता है।