बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए हो रहे खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे बिके हैं। ईशान को मुंबई इंडिंयस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साल 2018 में 6.40 करोड़ में बिके थे। मुंबई के साथ पिछले दो सीजन में इस खिलाड़ी ने 40 से ज्यादा औसत और 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 757 रन बनाये हैं।
नीलामी में श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।
हसरंगा पहले भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। वे इस मैच से पहले टी20 की 78 पारियों में 110 विकेट झटके हैं। 26 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इकोनॉमी सिर्फ 6.39 की है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है। उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था।
भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है। सुंदर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था।