कोलकाता : ओमिक्रॉन लहर के कम होने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता हवाई अड्डा पर विदेश से लौटने वालों लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब ब्रिटेन के यात्रियों को छोड़कर अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के अनिवार्य कोरोना परीक्षण की व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया है।
इस संबंध में रविवार को कोलकाता हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अब ब्रिटेन से कोलकाता आने वाली फ्लाइट से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ही 100 फीसदी कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। हवाई अड्डा प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार यूके से कोलकाता हवाई अड्डे पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब कोरोना परीक्षण कराना अनिवाय है। इसमें 90 फीसदी आरएटी और 10 फीसदी आरटी-पीसीआर से गुजरना होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 10 फरवरी को अपने दिशानिर्देशों में कहा था कि हवाई यात्रियों के लिए 72 घंटे की रिपोर्ट आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्य अब जरूरी नहीं है। अब उन्हें अपना पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाकर उड़ान भरने की अनुमति होगी। इसके साथ ही 14 फरवरी से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब सात दिन के लिए क्वारंटाइन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
#TravelAlert: As per revised guidelines of Govt of WB, only International passengers arriving by flights from UK to #KolkataAirport shall undergo 100% Covid test (90%RAT and 10% RT-PCR) on arrival. All other guidelines remains same as per latest @MoHFW_INDIA guidelines.
— Kolkata Airport (@aaikolairport) February 13, 2022