चारों नगर निगम चुनाव में बुरी तरह पराजित भाजपा ने हाई कोर्ट में दी दस्तक

BJP

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, चंदननगर, बिधाननगर और आसनसोल नगर निगम चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भाजपा ने हाई कोर्ट का रुख किया है। तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा का सहारा लेकर चुनाव जीतने का आरोप लगाकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। भाजपा का आरोप है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद बड़े पैमाने पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

सोमवार को भाजपा के प्रदेश नेता और हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रताप बनर्जी ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के पीठ में एक याचिका दायर की है। याचिका में वरिष्ठ नेता बनर्जी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि चारों नगर निगमों के चुनाव के समय बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और चुनाव आयोग ने सब कुछ होने दिया है। इसलिए चुनाव परिणामों को लेकर हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करना होगा। उन्होंने याचिका में आगामी 27 फरवरी को राज्य की 108 नगरपालिकाओं में होने वाले चुनाव के दौरान भी हिंसा की आशंका व्यक्त की। उन्होंने इन नगरपालिकाओं के चुनाव में सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की माँग की है। मंगलवार को ही इस याचिका पर सुनवाई होगी।

इस संबंध में अधिवक्ता बनर्जी ने कहा कि चुनाव वाले दिन 15 नंबर वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदर्श को पीटकर उनका सिर फोड़ दिया गया था। इसके अलावा कई राउंड गोलियां चलीं और बमबारी भी हुई थी। 27 नंबर वार्ड में भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी के साथ हाथापाई हुई थी। चैताली अपने वार्ड में चुनाव जीत गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *