कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हो गए हैं। राज्य सरकार की ओर से 15 फरवरी तक राज्य में पाबंदियों की घोषणा की गई थी, जिसमें 16 फरवरी से कुछ छूट देने की जानकारी सोमवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार 16 फरवरी से पश्चिम बंगाल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को खोल दिए जाएँगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक तय नियमानुसार के साथ ही विद्यालयों को खोलने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही सभी आईसीडीएस केंद्र भी तय एसओपी के साथ खोले जाएंगे।
इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू में भी 1 घंटे की छूट देने की बात कही गई है। 16 फरवरी से रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन किया जाएगा। सार्वजनिक समारोह के आयोजन के लिए भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा। मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
ये सभी घोषणाएं 28 फरवरी तक लागू रहेंगी।