बैरकपुर : भाटपाड़ा नगरपालिका के 1 नंबर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी देबज्योति घोष के खिलाफ चुनाव के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। कपड़े पर पार्टी का निशान लगाए हुए उन्हें भाटपाड़ा नारीशिक्षा मंदिर प्राथमिक विद्यालय में सैनिटाइज करते हुए देखा गया। यहां तक कि उस स्कूल के अभिभावकों से देबजीत घोष ने वोट देने की अपील भी की। गले में तिरंगा उत्तरीय पहने और कपड़े पर लगे पार्टी के चिह्न के साथ स्कूल सैनिटाइज करते तृणमूल प्रत्याशी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा। विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे को चुनाव आयोग के समक्ष रखा है।
भाटपाड़ा 1 नंबर वार्ड के सीपीआईएम प्रत्याशी गौतम विश्वास ने कहा कि तृणमूल प्रत्याशी ने चुनाव के नियमों का उल्लंघन किया है। पार्टी का चिह्न लेकर स्कूल के अंदर प्रचार नहीं किया जाता है। उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। अब आयोग इस पर क्या फैसला लेता है, इसी बात का इंतजार है।
इस विवाद को लेकर तृणमूल प्रत्याशी देबज्योति घोष ने कहा कि बुधवार से राज्य में स्कूल खुल रहे हैं। सुबह ही पता चला कि भाटपाड़ा नारीशिक्षा मंदिर प्राथमिक विद्यालय सैनिटाइज नहीं है इसलिए आनन फानन में स्कूल को सैनिटाइज किया गया। इसी जल्दबाजी में वे कपड़े पर लगा पार्टी का चिह्न खोलना भूल गए।