कोलकाता : तकरीबन दो वर्षों तक बंद रहने के बाद बुधवार से राज्य में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी पुनः खुल गए है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना पाबंदियों का पालन करते हुए नन्हें विद्यर्थियों के लिए बुधवार से स्कूल खोल दिये गए।
तकरीबन दो वर्षों बाद स्कूल जाने का मौका मिलने से नन्हें विद्यार्थियों में खुशी थी। कोलकाता से लेकर जिलों तक सभी स्कूलों में कोरोना के प्रति नन्हें छात्रों को सचेत करते हुए पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।
साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि बच्चे कॉरिडोर, शौचालय या खेल के मैदान में भीड़ इकट्ठा न करें। स्कूलों के शिक्षकों और नन टीचिंग स्टाफ को एक घंटे पहले स्कूल में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षाओं के दौरान नन्हें विद्यार्थियों के लिए मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।