कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मशहूर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक हिंदू हॉस्टल को खोलने की माँग पर छात्रों ने बुधवार की रात भर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के दो प्रमुख छात्र संगठनों एसएफआई और आईसी ने जल्द से जल्द हॉस्टल खोलने की मांग की है। हाल ही में छात्र परिषद ने भी विश्वविद्यालय में अपना संगठन गठित किया है लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई रुख नहीं अपनाया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य भर के शिक्षण संस्थानों में बंद पड़े हॉस्टल को खोलने की अनुमति राज्य सरकार ने दे दी है। हालांकि कई कॉलेज और विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिनके हॉस्टल्स को खोलने के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा। इसी तरह की स्थिति कोलकाता के हिंदू हॉस्टल की भी है। बुधवार दोपहर के समय छात्रों ने हॉस्टल को जल्द खोलने की मांग पर प्रदर्शन शुरू किया था। शाम होते-होते यह और तेज हो गया और रात भर छात्र नारेबाजी करते रहे। गुरुवार को सुबह से ही हॉस्टल के बाहर हंगामा चल रहा है।