नयी दिल्ली : केन्द्र सरकार ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों की वास्तविक संख्या कम करके बताई गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5.10 लाख है।
एक रिसर्च के आधार पर कुछ मीडिया रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 लाख के करीब है। केन्द्र सरकार ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि ये रिपोर्ट पूरी तरह भ्रामक और गलत है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार के पास विश्व स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों को वर्गीकृत करने की एक बहुत व्यापक परिभाषा है।