बैरकपुर: अपहरण के दो घंटे बाद भाटपाड़ा के वार्ड नंबर 35 के भाजपा प्रत्याशी रंजीत मलिक को बरामद किया गया। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे उस वार्ड के स्थिरपाड़ा बूड़ी बटतला इलाके में पोस्टर व बैनर लगाते समय तृणमूल के गुंडे जबरन उन्हें बाइक पर लेकर फरार हो गए। भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने रंजीत के मोबाइल टावर के लोकेशन से पता लगाकर उन्हें उसी वार्ड स्थित एक सुनसान घर से बरामद किया।
आरोप है कि दो बदमाशों सुजीत और बिपिन साव मारते-मारते रंजीत को उस घर में ले जाकर बंद कर दिया। रंजीत पर भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे पहले गत 18 फरवरी की दोपहर को भी रंजीत का अपहरण करके उसी वार्ड के बालक संघ मैदान के पास एक घर में रख कर उनके साथ मारपीट की गई थी। अगले दिन सुबह उन्हें छोड़ दिया गया था।
भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड 35 के @BJP4Bengal प्रार्थी रंजीत मल्लिक को आज एक बार फिर TMC विधायक सोमनाथ श्याम (लोहा ….) के इशारे पर अगवा किया गया, मारपीट की गयी, धमकाया गया। एक हफ़्ते पहले भी हुए अपहरण में रंजीत ने भाटपाड़ा थाने में बिपिन, सुजीत साव के ख़िलाफ़ शिकायत की थी।
1/3 pic.twitter.com/vORgX8BjjE— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) February 22, 2022
भाजपा प्रत्याशी रंजीत का दावा है कि हार के भय से बदमाशों ने दो बार उन्हें अपहरण करके उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। सुजीत और बिपिन के खिलाफ भाटपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित रंजीत का साफ-साफ कहना है कि वो वोट की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे और भाजपा की तरफ से ही लड़ाई के मैदान में उतरेंगे।
भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का आरोप है कि तृणमूल की गणतांत्रिक पद्धति से लड़ाई करने की क्षमता नहीं है इसलिए वे लोग पुलिस व गुंडों का सहारा ले रहे हैं। जो लोग पार्टी के प्रत्याशी का अपहरण कर रहे हैं उन लोगों को भी एक दिन जनता के आक्रोश का शिकार होना पड़ेगा। आगामी 10 मार्च के बाद बंगाल में गणतंत्र का विस्फोट होगा और उसके बाद देखा जाएगा कि अपहरण के आरोपियों का बचाव कौन करता है। वहीं जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि भाजपा झूठा प्रचार कर रही है, खुद का प्रचार करने के लिए बीजेपी उम्मीदवारों को अगवा करने का नाटक कर रही है।