लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में चौथे चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम सात बजे तक जारी रहेगा। चतुर्थ चरण में 91 महिला प्रत्याशी समेत कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। करीब 2.13 करोड़ मतदाता आज इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जाएगी। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है। इस चरण की कुल 59 में से 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
1712 सेक्टर और 210 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चतुर्थ चरण के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा 57 सामान्य पर्यवेक्षक, नौ पुलिस पर्यवेक्षक तथा 18 व्यय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
चौथे चरण में कुल 24643 मतदेय स्थल
शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिये 13,817 मतदान केंद्र और 24,643 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 874 आदर्श मतदान केंद्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,15,725 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।