सैन फ्रांसिस्को : वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप से कोई देश अछूता नहीं, सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में ओमिक्रॉन संक्रमण की कमजोर होती लहर के बीच मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में डेल्टा लहर की तुलना में ओमिक्रॉन से अधिक मौत हुई है।
पिछले वर्ष 24 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण के मामले मिलने की पुष्टि की थी। तब से अमेरिका में संक्रमण के कारण कुल 1,54,750 से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई। साथ ही 30,163,600 से ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं।
यदि तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो एक अगस्त से 31 अक्टूबर 2021 के बीच अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट संक्रमण उछाल पर था। ये संक्रमण के लिहाज से देश में सबसे खराब वक्त था। इस दौरान कुल 1,32,616 मौतों के साथ 10,917,590 संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की गई थी। अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण लहर के दौरान मरने वालों की संख्या डेल्टा वैरिएंट संक्रमण के दौरान मरने वालों से करीब 17 फीसदी अधिक है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अमेरिका की संक्रमण के प्रति कमजोर स्थिति को बताती है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण को आंकड़े तीन करोड़ से अधिक हैं।