कोलकाता : आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अनिस खान की अस्वाभाविक मौत के मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी मनोज मालवीय ने कहा, “अब तक एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर एक होमगार्ड और एक सिविक वोलेंटियर को गिरफ्तार किया गया है।”
इसके साथ ही पता चला है कि अनिस के परिजनों ने दूसरे पोस्टमॉर्टम के लिए रजामंदी देने से इनकार कर दिया है।
दरअसल गत 18 फरवरी को शाम के समय हावड़ा के आमता स्थित अनिस खान के घर पुलिस की वर्दी में तीन लोग गए थे जिन्होंने कथित तौर पर खान को तीन मंजिली इमारत से नीचे फेंक दिया था जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।