नए प्रस्ताव के बाद राज्यपाल ने 7 मार्च को अपराह्न 2 बजे से बुलाया विधानसभा सत्र

Jagdeep Dhankhar

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र को 7 मार्च को रात 2 बजे बुलाए जाने के बाद उठे विवाद के बाद अब इसमें भूल सुधार कर लिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने नए सिरे से अनुरोध पत्र राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास भेजकर सत्र को 7 मार्च को अपराह्न 2 बजे बुलाने का आग्रह किया गया था। यह जानकारी देते हुए राज्यपाल ने ट्विटर पर प्रेस रिलीज भी पोस्ट की है। इसमें उन्होंने बताया है कि मंत्रिमंडल की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने का जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसमें गलती से अपराह्न 2 बजे के बजाय 2 बजे रात लिख दिया गया था। मुख्य सचिव ने इस संबंध में गलती मानी है और नए सिरे से आग्रह पत्र भेजा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब विधानसभा का सत्र 7 मार्च को अपराह्न 2 बजे बुलाया गया है।

राज्यपाल ने महाधिवक्ता को किया तलब

इस मामले में राज्यपाल ने राज्य के महाधिवक्ता सोमेंद्र नाथ मुखर्जी को तलब किया और विधानसभा सत्र बुलाने संबंधी अनुरोध पत्र पर टाइपिंग गलती को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गलतियां नहीं होनी चाहिए। जब पूरा मंत्रिमंडल फैसला ले रहा है, तब इस तरह की गलतियां लापरवाही का संकेत हैं। महाधिवक्ता ने उन्हें आश्वस्त किया है कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *