बारासात : 179वीं वाहिनी सेक्टर कोलकाता के जवानों ने दैनिक रूटीन के तहत आईसीपी पेट्रापोल में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान निर्यात का माल छोड़कर बांग्लादेश (बेनापोल) से वापस भारत लौट रहे एक संदिग्ध ट्रक को आईसीपी मेन गेट के पास रोका। ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन के अंदर छोटे-छोटे 13 पैकेट मिले। इन पैकेटों को खोलने पर बड़ी मात्रा में क्रोनिक लयम्फोसायटिक लीकेयूओमिया (chronic limphocytic leukeomia ) 11 पैकेट तथा हेरनिक्स (hernicks) – 02 पैकेट दवाइयाँ तथा कुछ मेटालिक आइटम्स बरामद की गयीं। जब्त की गई दवाइओं तथा ट्रक की कुल कीमत 13,86,000/- रुपये आंकी गई।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शीघ्र ही ट्रक को जब्त कर लिया तथा चालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक को जब्त सामग्री के साथ आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस स्टेशन पेट्रापोल को सौंप दिया गया है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में सीमा शुल्क अधिकारियों को विस्तार से अवगत करा दिया गया है।
बीएसएफ ने 1.35 लाख के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को पकड़ा
मालदा : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत मालदा जिले में बॉर्डर पर तैनात सीमा चौकी एम एस पुर 70 बटालियन ने पुख्ता सूचना के आधार पर गांव एम एस पुर के सामान्य क्षेत्र में विशेष वाहन जांच दल ने गांव एमएस पुर से गांव नवादा की ओर जाते हुए मोटरसाइकिल सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ पार्टी ने मोटरसाइकिल की जांच की और हैंडल और हेडलाइट के बीच से 135,500 रुपये मूल्य के भारतीय जाली नोटों का एक बंडल बरामद किया। जांच पार्टी ने सामान जब्त कर तस्कर को हिरासत में ले लिया। तस्कर की पहचान उज्ज्वल प्रमाणिक (35) के रूप में हुई है। वह मालदा जिले के कालियाचक थाने का रहने वाला है।