एआईएफटीपी के पूर्वी क्षेत्र की ओर से राष्ट्रीय कर सम्मेलन का उद्घाटन

कोलकाता : ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (एआईएफटीपी) के पूर्वी क्षेत्र की ओर से महानगर के द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल में आयोजित 2 दिवसीय (26 और 27 फरवरी, 2022) “न्यू टैक्स लॉ इम्पैक्ट एंड प्रमोशन” थीम पर “एआईएफटीपी राष्ट्रीय कर सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में देश भर के 400 से अधिक प्रख्यात टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने भाग लिया।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन के जरिए प्रोफेशनल टैक्स प्रैक्टिशनर्स की दक्षताओं को बनाए रखने और उन्हे इस बारे में उनकी जानकारी को और विकसित करने के लिए, जिससे कोर्ट में मुकदमेबाजी और विभिन्न क्षेत्रों में उनके ज्ञान, विशेषज्ञता और कौशल सेट को बढ़ाने के लिए एक प्रयास किया गया है।

एआईएफटीपी के पूर्वी क्षेत्र के राष्ट्रीय कर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर शुभ्रो कमल मुखर्जी (कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश), खालिद अजीज अनवर, (आयुक्त, वाणिज्यिक कर निदेशालय, पश्चिम बंगाल) ने उपस्थित रहे।

इसके साथ इस कार्यक्रम में डी.के. गांधी (एआईएफटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष), मोहम्मद निजामुद्दीन, (न्यायाधीश कलकत्ता उच्च न्यायालय), अचिंत्य भट्टाचार्जी (सम्मेलन अध्यक्ष), विवेक अग्रवाल (सम्मेलन सचिव और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एआईएफटीपी) की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *