सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) ने सिलीगुड़ी से शुक्रवार रात सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा से आतंकी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के दूसरे सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी का नाम मृणाल बर्मन बताया गया है। वह सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा का निवासी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एसटीएफ ने केएलओ के एक सक्रिय सदस्य अविनाश राय को सिलीगुड़ी के खालपाड़ा से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि अविनाश से पूछताछ के बाद मृणाल का नाम सामने आया जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने देर रात मृणाल बर्मन को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर बंगाल एसटीएफ के डीएसपी सुदीप भट्टाचार्य ने कहा कि मृणाल को फांसीदेवा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। मृणाल बाहर से हथियार लाकर अविनाश के साथ मिलकर सिलीगुड़ी के व्यवसायियों से रुपये लूटने के फ़िराक में था ताकि उन रुपयों को दोनों केएलओ फंड में भेज सकें। वहीं, मृणाल बर्मन कुछ दिनों में ही केएलओ की ट्रेनिंग के लिए म्यांमार जाने वाला था।