अनीस खान मौत का मामला : रणक्षेत्र में तब्दील हुआ हावड़ा ग्रामीण एसपी ऑफिस

उलूबेड़िया : आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र नेता अनीस खान की हत्या के विरोध में वामपंथी छात्रों और युवाओं ने शनिवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया। इसके तहत हावड़ा के पाँचला में एसएफआई, डीवाईएफआई सदस्यों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय का घेराव किया। देखते ही देखते एसपी ऑफिस रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए जिसके बाद पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी और अध्यक्ष सृजन भट्टाचार्य सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया।

कब्रगाह से शव निकालने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा, बैरंग लौटी

अनीस खान हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) को परिवार और आसपास के लोग जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कब्रगाह से अनीस खान का शव दोबारा पोस्टमार्टम के लिए निकालने पहुंची एसआईटी को ग्रामीणों ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। यहां तक कि परिवार ने भी शव को निकालने को लेकर नाराजगी जताई और स्पष्ट कर दिया कि जब तक सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं होगी तब तक इस मामले में किसी भी तरह से सहयोग नहीं किया जा सकता। करीब डेढ़ घंटे तक एसआईटी के अधिकारी परिवार को समझाने बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *