कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। मतदान शुरू होने से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा संरक्षित अपराधियों पर लोगों को डराने धमकाने का आरोप सुबह से ही लगने लगा है। साथ ही पुलिस पर भी निष्क्रियता के आरोप लगे हैं। सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।
मतदान शुरू होने से पहले कांथी नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में ममता बनर्जी की तस्वीर वाली सरकारी परियोजनाओं के होर्डिंग को लेकर विवाद हुआ है। भाजपा प्रत्याशी नवीन प्रधान ने आरोप लगाया कि तृणमूल मतदाताओं को प्रभावित कर रही है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद होर्डिंग को हटाया गया। उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 में तनाव का माहौल देखा गया। नीलगंज रोड से सटे इलाके में तृणमूल द्वारा कथित संरक्षित अपराधियों ने बाइक जुलूस निकाला है। विरोधियों का आरोप है कि डर के मारे लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर राजपुर विद्यानिधि स्कूल, वार्ड 17 में बाहरी लोगों पर वामपंथियों, कांग्रेस और भाजपा एजेंटों को पीट कर बूथ से बाहर करने का आरोप लगा है। तृणमूल और भाजपा उम्मीदवारों के सामने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। मुर्शिदाबाद में भी अधिकतर मतदान केंद्रों पर इसी तरह से हुआ है जिसके बाद सांसद अधीर चौधरी ने अपनी कार में एजेंटों को बैठाया और बूथ पर ले गए। कांग्रेस सांसद का दावा है कि पुलिस की भूमिका मूकदर्शक की है।
भाटपाड़ा में तोड़ी गयी ईवीएम
भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 9 में ईवीएम तोड़े जाने की घटना घटी। आरोप है कि उक्त बूथ में छप्पा वोटिंग चल रही थी। इसी के विरोध में किसी पार्टी कर्मी ने ईवीएम तोड़ दी।
बंगाल में चुनाव के शुरुआती घंटों में ही जगह-जगह टकराव
रविवार को पश्चिम बंगाल की 108 नगर पालिकाओं में हो रहे मतदान के दौरान जगह-जगह अशांति और तनाव की खबरें मिल रही हैं। सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू होने के बाद से लेकर शुरुआती तीन घंटों में छिटपुट हिंसा और टकराव की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। सुबह 11 बजे तक विभिन्न जिलों में 35 से 40 फ़ीसदी तक मतदान की खबर है। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में मतदान केंद्रों से विपक्षी भाजपा, माकपा और कांग्रेस के पोलिंग एजेंट को मारकर भगाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। दावा है कि पुलिस से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दक्षिण 24 परगना के जयनगर-माजिलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में तृणमूल और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बाहरी लोगों को वोट देने के लिए लाने का आरोप लगाया।कालना नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में कतार में खड़े फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। हाथ में सोमनाथ मंडल लिखा हुआ वोटर कार्ड था, लेकिन नाम पूछने पर उक्त वोटर ने परिमल मंडल बताया। कैमरा देखकर तृणमूल एजेंट वोटर कार्ड छीनकर बूथ में घुस गया। ज्यादातर जगहों पर पुलिस की भूमिका मूकदर्शक की रही है।
तृणमूल पर उत्तर दमदम नगर पालिका के वार्ड 17 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रणब रॉय को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी को बूथ से खदेड़ दिया है। कूचबिहार नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ में हिंदी हाई स्कूल के बूथ के सामने बाहरी लोगों को इकट्ठा करने का आरोप वार्ड 8 के तृणमूल प्रत्याशी रवींद्रनाथ घोष पर लगा है। कांथी नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में बाहरी लोगों के प्रवेश के आरोप लगे। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।