वोट में धांधली का विरोध करने पर भाटपाड़ा में भाजपा प्रत्याशी गिरफ्तार
बैरकपुर : रविवार को मतदान शुरू होने के बाद से ही विपक्ष बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र में वोट में धांधली का आरोप लगा रहा था। मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद भाटपाड़ा के वार्ड 9 स्थित श्री गांधी विद्यापीठ में ईवीएम में तोड़फोड़ की गई। छप्पा वोटिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस के सामने अंदर गए एक शख्स ने ईवीएम मशीन तोड़ दी। सुबह करीब 10 बजे भाटपाड़ा के 18 नंबर वार्ड के सर्कस मोड़ स्थित 9 नंबर गली के गणेश प्राइमरी स्कूल के बूथ पर फर्जी वोटरों का झुंड जमा हो गया था। इसका सबसे पहले विरोध करने वाले भाजपा उम्मीदवार व मुख्य चुनाव एजेंट अंजन सिंह थे।
इसके बाद अलेजेंद्रा जूट मिल के बूथ में छप्पा वोटिंग की सूचना पाकर सांसद अर्जुन सिंह पहुँचे और वहाँ मौजूद बाहर से आए तृणमूल कर्मियों और वोट लुटेरों को खदेड़ दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद तृणमूल प्रत्याशी सुनीता सिंह के बेटे नमित सिंह के साथ बाहरी लोगों ने सांसद और पुलिस पर ईंट बरसानी शुरू कर दी। तनाव फैलने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला। एक पुलिसकर्मी ईंट लगने से घायल हो गया। भाटपाड़ा के वार्ड नंबर 19 में वोट में धांधली का विरोध करने पर पुलिस ने ईवीएम तोड़ने की धमकी देने के आरोप में बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह और उनके भाई निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
जगदल पुलिस ने आतपुर नंबर 1 बंकिमनगर सत्य मास्टर विद्यापीठ स्कूल के बूथ से दोपहर करीब एक बजे बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह और उनके भाई निर्दल प्रत्याशी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना वजह गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद उस वार्ड में वोटों की लूट होगी। हालांकि जगदल पुलिस के आईसी प्रदीप कुमार दान ने दावा किया कि उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 के भाजपा प्रत्याशी नितेश्वरी लाल पर दोपहर में हमला किया गया। गारुलिया वार्ड 21 के भाजपा प्रत्याशी कुंदन सिंह पर भी सत्ता पक्ष ने हमला किया है। तृणमूल पर नैहाटी नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी सुनीता साव के साथ मारपीट का आरोप भी तृणमूल पर लगा है।
हालीशहर नगर पालिका के वार्ड 23 के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह पर हमला किया गया। तृणमूल पर उनके घर के सामने बम फेंकने का आरोप लगा। पुलिस पर बरानगर नगरपालिका के वार्ड 11 के बूथ 152 और 153 में छप्पा मतदान करने का आरोप लगाया गया है। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया।
चुनाव के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि वोटों में हेराफेरी के मामले में माकपा, तृणमूल के सामने बच्चे के समान है।
सीपीआईएम प्रति बूथ 80-100 फर्जी वोट देता था, लेकिन वे आम लोगों को वोट देने देते थे। इसलिए वे बंगाल में 34 वर्ष तक सत्ता में रहे लेकिन तृणमूल ने पूरा वोट लूट लिया है। यहां तक कि मुस्लिम मतदाताओं को भी वोट देने की अनुमति नहीं थी। सांसद ने आरोप लगाया कि थाने के आईसी ने विपक्षी उम्मीदवारों को यह कहते हुए धमकाया था कि अगर वे घर से निकले तो ‘लिकर’ का मामला दर्ज कराएंगे। सांसद ने कहा कि मतदान में धांधली के विरोध में सोमवार को बंगाल में 12 घंटे के बंद का व्यापक असर दिखेगा।
हालांकि भाटपाड़ा के पूर्व प्रशासक और वार्ड नंबर 2 के तृणमूल उम्मीदवार गोपाल राउत ने कहा कि मतदान बहुत अच्छा रहा। लोगों ने अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग किया है।