हावड़ा : हावड़ा के आमता में छात्र नेता अनीस खान के शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने के हाई कोर्ट के निर्देश को लेकर हंगामा जारी है। सोमवार की सुबह एसआईटी की टीम 10:00 बजे के करीब अनीस के घर पहुंची थी। हाई कोर्ट का आदेश था कि जिला जज की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाला जाए लेकिन जज अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से परिवार के अधिवक्ता ने शव निकाले जाने पर आपत्ति जताई।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। एसआईटी के सदस्यों को घेर लिया गया था बावजूद इसके सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई ।
एसआईटी टीम में शामिल एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि कोर्ट के निर्देश पर दूसरी बार पोस्टमार्टम होना जरूरी है। शव को निकालकर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया।
इससे पहले गत शनिवार को भी कब्र से शव निकालने के लिए पहुंची एसआईटी की टीम को स्थानीय लोगों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को छात्र नेता अनीस खान को कथित तौर पर चार पुलिसकर्मियों ने उनकी घर की तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। इसे लेकर परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।