निकाय चुनाव मतगणना : 46 नगरपालिकाओं में तृणमूल की जीत

◆  ज्यादातर नगरपालिकाओं में सत्तारूढ़ पार्टी को बढ़त     कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिका में हुए चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का परचम लहराने लगा है। सुबह 10:00 बजे तक पार्टी ने 46 नगर पालिकाओं में बहुमत से जीत हासिल कर ली है। इसके अलावा 50 से अधिक नगर पालिकाओं में पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी, माकपा या कांग्रेस के हाथ अभी तक एक भी नगरपालिका नहीं लगी है।

भाजपा छोड़कर तृणमूल में वापस लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा नगरपालिका में छह नंबर वार्ड से जीत गए हैं। दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी उत्तर से भाजपा विधायक सुमिता सिन्हा पार्षद का चुनाव हार गई हैं। उन्हें छह नंबर वार्ड से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन यहां से तृणमूल कांग्रेस की रीना दास की जीत हुई है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को 108 नगर पालिकाओं में वोटिंग संपन्न हुई थी जिसकी गणना बुधवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है। मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लगी है। चुनावी दंगल में कुल 2171 वार्डों में 8160 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *