कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट अधिवेशन आगामी 7 मार्च को अपराह्न 2 बजे से प्रारंभ होगा। राज्यपाल जगदीप घनखड़ ने गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी के साथ बैठक करने के बाद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
विधानसभा अधिवेशन को लेकर राज्यपाल ने गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी को राजभवन तलब किया था जिसके मुताबिक द्विवेदी गुरुवार की सुबह 11 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे।
राज्यपाल एवं मुख्य सचिव के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद राज्यपाल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने मुख्य सचिव के साथ बैठक का विडियो भी अपलोड किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि संविधान के अनुच्छेद 174 (1) के अंतर्गत राज्य कैबिनेट के फैसले को स्वीकार करते हुए, विधानसभा का सत्र 7 मार्च, 2022 को अपराह्न 2 बजे बुलाया गया है। राज्यपाल ने यह भी लिखा कि मुख्य सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सभी लंबित मुद्दों का निराकरण 15 दिनों के भीतर कर लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले एक ट्वीट के जरिए राज्यपाल ने रात 2 बजे विधानसभा सत्र बुलाये जाने की जानकारी दी थी जिस पर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हुई थी। इसे राज्यपाल ने ऐतिहासिक घटना बताया था। राज्यपाल ने दावा किया था कि मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल से फोन पर बात भी की थी। राज्यपाल के ताजा दिशा निर्देश से उक्त विवाद का पटाक्षेप होने की उम्मीद जताई जा रही है।