कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिकाओं के चुनाव में करारी शिकस्त को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई हार के कारणों पर शनिवार को मंथन करेगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में लॉकेट चटर्जी को भी बुलाया गया है, जिन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ हाल ही में बागी तेवर दिखाए थे।
पालिका चुनाव में करारी शिकस्त के बाद लॉकेट ने एक लाइन का ट्वीट कर शीर्ष नेतृत्व को आत्ममंथन के बजाय आत्मनिरीक्षण की नसीहत दी थी। केंद्र की ओर से प्रभारी के तौर पर उत्तर बंगाल के प्रभारी अमित मालवीय भी मौजूद रहेंगे।
जानकार बताते हैं कि राज्य की 108 नगरपालिकाओं में से एक पर भी भारतीय जनता पार्टी का कब्जा नहीं होने से सुकांत-शुभेंदु के नेतृत्व वाली राज्य भाजपा की कार्यशैली से केंद्रीय नेतृत्व भी खुश नहीं है। खबर यह भी है कि भाजपा के 12 विधायक पार्टी के राज्य नेतृत्व से नाराज हैं और लॉकेट चटर्जी से संपर्क साध कर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जताई है।