नयी दिल्ली : स्वदेश निर्मित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ का शुक्रवार को सफल परीक्षण कर भारतीय रेलवे ने नया इतिहास रच दिया है। इस परीक्षण के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वयं ट्रेन में सवार थे। दरअसल देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भारतीय रेलवे में सुरक्षा हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है। यह परीक्षण सिकंदराबाद में किया गया।
इसके तहत रेल मंत्री संतनगर-शंकरपल्ली मार्ग पर गुल्लागुड़ा रेलवे स्टेशन से आने वाली ट्रेन में मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर से चिठिगुड़ा रेलवे स्टेशन के तरफ से आने वाली लोको में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के त्रिपाठी मौजूद थे। यह ट्रेन व लोको एक ही ट्रैक पर आ रही थी लेकिन ‘कवच’ की वजह से दोनों इंजन एक दूसरे के सामने आकर खड़ी हो गई।
इस प्रणाली से अगर दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर गलती से आ जाती हैं तो उनके बीच की टक्कर को टाल कर बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकेगा। लोको पायलटों ने भी इस प्रणाली पर खुशी जाहिर की है।