कोलकाता : महानगर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने सोमवार से शुरू हुईं माध्यमिक परीक्षाओं के पहले दिन दो स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने न केवल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की हौसला अफजाई भी की है।
सोमवार को पुलिस आयुक्त गोयल 11:30 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले 11:00 बजे के करीब सबसे पहले भवानीपुर के यूनाइटेड मिशनरीज गर्ल्स हाई स्कूल में पहुंचे। यहां उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा ड्यूटी के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों से बात की। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए तैनात शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने परीक्षार्थियों को ध्यान से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद गोयल बालीगंज के सेंट लॉरेंस हाई स्कूल पहुंचे। यहां भी उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास तीन घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है ताकि नकल न हो सके और प्रश्नपत्र को भी लीक नहीं किया जा सके।