कोलकाता : केन्द्रीय ज्वाइंट इंट्रेंस की परीक्षा की वजह से राज्य में उच्च माध्यमिक के परीक्षा की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है। 13, 16, 18 व 20 अप्रैल के परीक्षा के दिन में बदलाव किया गया है। जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार 20 अप्रैल की जगह उच्च माध्यमिक की परीक्षा 26 अप्रैल तक चलेगी। सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष चिरंजीत भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व घोषणा के अनुसार ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी लेकिन केन्द्रीय ज्वाइंट इंट्रेस की परीक्षा के चलते उच्च माध्यमिक की परीक्षा लंबे समय तक चलेगी।
आगामी 16 अप्रैल को केमिस्ट्री, जर्नलिज्म व मास कॉम्यूनिकेशन, संस्कृत, पार्सी, अरबी व फारसी की परीक्षा थी, जिसे आगे लाया गया है। इन विषयों की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इसी दिन कमर्शियल लॉ एंड प्रीलिमिनरीज ऑफ ऑडिटिंग, फिलॉसफी, सोशियोलॉजी की परीक्षा भी होगी। वहीं 18 अप्रैल की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी। वहीं 20 अप्रैल को जो अर्थनीति की परीक्षा घोषित थी, वह 26 अप्रैल को होगी।